« of 51 »

श्री भावसार समाज इंदौर द्वारा माँ हिंगलाज प्रकटोत्सव पर्व एवम् मंदिर का स्थापना दिवस 19 मार्च 2023 को धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर माँ हिंगलाज मंदिर में माताजी का शाही राज दरबार सजाया गया।
मातारानी को छप्पनभोग लगाया गया।
एक दिवस पूर्व माँ का पंचामृत अभिषेक किया गया।
सुबह माँ का विशेष श्रृंगार के साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ, मंडल विधान, नवचंडी यज्ञ एवम् ध्वजा परिवर्तन किया गया।
संध्या को सभी समाज बंधू बैंडबाजों के साथ चल समारोह के रूप में नाचते, झूमते, माँ का जयकारा लगाते हुए माँ हिंगलाज मंदिर पहुंचे एवं सभी के दवारा महाआरती की गई।
साथ ही सभी बंधुओ ने माँ की महाप्रसादी का आनंद लिया।
इस अवसर पर समाज के बुजुर्गों का, बोर्ड परीक्षाओं में अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
सभी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन में पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया।
बारिश के व्यवधान के कारण बच्चे मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से वंचित रहे।
इस अवसर पर राम मंदिर पंचकुइया के महंत श्री रामगोपाल दास जी महाराज भी पधारे एवं सभी समाज बन्धुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
लगभग 4000 समाज बंधु कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन समाज सचिव प्रदीप भावसार, सह सचिव देवेन्द्र भावसार द्वारा किया गया ।

अंत मे आभार समाज कोषाध्यक्ष श्री सुनील जी भावसार ने माना ।

इस अवसर पर समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे एवं सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।