आल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा युवा परिषद की बैठक शनिवार देर शाम को इंदौर में संपन्न हुई।

बैठक के मुख्य अतिथि अध्यक्षता आल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजू जवलकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि आज हर समाज मे युवाओं की सहभगिता जरूरी है क्योंकि युवाओ के बगैर समाज अधूरा है। क्योंकि युवा ही हर काम को संभव बना सकते है। आल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा युवा परिषद प्रांतीय ईकाई का गठन करने का यही उद्देश्य है कि समाज के हर कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता हो। हर जिलों में भी समाज की युवा कार्यकारणी इसलिए बनी है कि वह भी समाज की होने वाली गतिविधियों को समझे और सहभागिता करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राम सर्वदे ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कृष्णराव गाडले, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा मगरे, प्रांतीय अध्यक्ष विपिन भावसार, प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पांडेय, प्रांतीय महासचिव संजय धारे, प्रांतीय युवा अध्यक्ष अजय भावसार, महासचिव सुनील भावसार व प्रतीक भावसार, प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव प्रोफेसर डॉ जितेंद्र भावसार, भावसार यंग सोशल ग्रुप के संरक्षक राकेश भावसार, प्रांतीय सचिव चेतन भावसार,  प्रांतीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला सहित मप्र के सभी जिलो से पधारे पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।